UP Gram Panchayat Chunav Date 2020 Latest News|UP Gram Panchayat Election Date 2020|Check Voter List and download UP Gram Panchyat Chunav 2020 | Reservation List of UP Panchayat Election 2020|, उत्तर प्रदेश राज्य में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल लगभग पूरा हो रहा है। इसी वजह से आगामी UP Gram Panchayat Election चुनावों के लिए अभी से उत्तर प्रदेश के हर एक वर्ग में उत्साह देखा जा सकता है ।आज हम आपको उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायत चुनाव के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में पंचायत के उप चुनाव हुए थे तथा अब राज्य के निर्वाचन आयोग के द्वारा पूर्ण पंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया जाना है।, कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश में चुनाव का प्रस्ताव भी निर्वाचन आयोग के द्वारा राज्य सरकार को भेज दिया गया है। हम आपको यह जानकारी उपलब्ध करवाएंगे कि चुनाव कब तक हो सकते हैं तथा इसकी तिथियों का निर्धारण कब तक किया जा सकता है।उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में इस बार क्या बदलाव किए गए हैं। इसलिए अब बने रहिए हमारे साथ तथा लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें तकि आपको पूर्ण जानकारी मिल सके।, निर्वाचन आयोग के द्वारा जो प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है उसके अनुसार आने वाले वर्ष 2020 के मध्य या अंत तक उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव हो सकते हैं। इसके संबंधित कोई भी विस्तृत कार्यक्रम कि अधिकारिक जानकारी जल्द ही आ जाएगी। अन्य चुनावों को जैसे कि निकाय के चुनाव भी होने हैं, को ध्यान में रखते हुए अभी तक पंचायत चुनावों के लिए कोई भी तारीख घोषित नहीं की गई है। क्योंकि निकाय के चुनाव वर्ष 2019 के अंत तक हो सकते हैं इसलिए उनके बाद भी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है ।, एक अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव तथा विधानसभा के चुनाव एक ही समय पर आ सकते हैं इसकी वजह से चुनाव आयोग को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। वैसे तो चुनाव आयोग पूरे भारत में सभी तरह के चुनावों का सफलतापूर्वक आयोजन करता है। लेकिन जहां तक पंचायत चुनावों की बात है तो यूपी के ग्राम पंचायत चुनाव जनसंख्या की दृष्टि से भारत के सबसे बड़े पंचायत चुनावों मैं से एक है। इसमें चुनाव आयोग को दिन-रात कड़ी मेहनत तथा चुनाव आयोग के अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। विधानसभा के चुनावों को मध्य नजर रखते हुए आम जन सुरक्षा के भी खास इंतजाम करने पड़ते हैं। आवश्यकता पड़ने पर बाहरी राज्यों से सुरक्षाबल बुलाने पड़ते हैं।. Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. अब जहाँ तक रही चुनाव की बात तो आयोग चुनाव के साथ साथ लोगों की सेहत का भी ख्याल रख रहा है. Fill given captcha code After filling all the details click on search button. PG FY:2018-19 Manual. Till Then you Need to wait for Few Days. वेसे भी चुनाव आयोग के द्वारा सारी गाइडलाइन्स को ज़ारी किया जा चूका है और बह सारी सर्किल में हैं. Search UP Gram Panchayat Election Voter List 2020-21 Name wise.You can also print UP gram panchayat election voter slip 2020-21 Name wise using the help of this website.UP Gram panchayat election 2020-21 will be held very soon. Your UP gram panchayat voter list 2021 name wise will be displayed. Required fields are marked *. Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Your email address will not be published. Uttar Pradesh Voter List Gram Panchayat 2020 Search By Name Download PDF. Search Panchayat Voters . So if your form UP State then your need to wait for the official Notification Release. Track Application Status . पिछली बार यह पंचायत चुनाव 2015 में करवाए गए थे. Uttar Pradesh Election 2020 में नोटा (NOTA) का प्रयोग, ग्राम पंचायत चुनाव उत्तर प्रदेश 2020 में शामिल पद, UP Panchayat Election Reservation List/यूपी पंचायत चुनाव आरक्षण, Pura kaam Pura Daam Abhyan 2020-21 Under MANREGA Details, WB Sabooj Sathi Scheme 2020-21 Login, Check Status Online, मुख्यमंत्री मेधावी छात्र (विद्यार्थी) योजना 2020 मध्यप्रदेश (MMVY) ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन, PM Kanya Ashirwad Yojana 2020 Apply Online Eligibility, Balika Samridhi (Scholarship) Yojana 2021 Avedan Form Apply Online, Eligibility Details, Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2021 Online Registration, Helpline Number, YSR Housing Scheme Sanction List 2020-21, Urban/Rural Status Online, सबसे महत्वपूर्ण पद ग्राम प्रधान का है जिसके ऊपर चुनाव होगा।, इसके बाद ग्राम पंचायत के सदस्य भी चुनाव प्रक्रिया के द्वारा चुने जाएंगे।, अन्य पदों में क्षेत्र पंचायत के सदस्य भी चुनाव के द्वारा तथा जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव भी होगा, इन सभी महत्वपूर्ण पदों के साथ दूसरे महत्वपूर्ण पद भी है जोकि इलेक्शन के द्वारा चुने जाएंगे वह है उपप्रधान का पद।, निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए हुए प्रस्ताव अनुसार आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ।कि सरकारी अधिकारी जो कि पंचायत चुनावों से जुड़े होंगे उनके लिए नई तबादला नीति के अनुसार पोस्टिंग की जाए।, इसके अनुसार जो भी संबंधित अधिकारी 3 साल से ज्यादा अपने निर्वाचन क्षेत्र अथवा गृह क्षेत्र मैं कार्यरत हैं उनका दवा दूंगा चुनावों से पहले अपने गृह क्षेत्र से कर दिया जाएगा।, पंचायत चुनाव में कौन सी सीट के ऊपर आरक्षण होगा यह जानकारी तथा अधिकार पूर्ण रूप से चुनाव आयोग के पास होता है।, अधिकतर पंचायत चुनावों में हम यह देखते आए हैं कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिए आरक्षण की सुविधा होती है।, इसलिए कयास यह लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी पहले की तरह रिजर्वेशन का प्रावधान हो।. इसके अलावा आप ऑनलाइन ही UP Gram Panchayat Election Schedule 2020 जोके Phase 1 तथा Phase 2 दो चरणों में होंगे की Date भी यहीं से देख पाएंगे।, Know More:- UP Panchayat Chunav Reservation List, लेकिन अधिकारी नोटिफिकेशन आने के बाद ही यह चुनाव तिथियां पूर्ण रूप से साफ हो पाएंगे। तभी हम आपको बताएं पाएंगे कि यूपी ग्राम पंचायत चुनाव टाइमटेबल 2020 क्या रहेगा तथा वह लोग जिन्होंने नामांकन भरना है उनके लिए कौनसी तिथियां निर्धारित की जाएंगी।. Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. var hs = document.createElement('script'); hs.type = 'text/javascript'; hs.async = true; Offline Voter Form. एसा इसलिए क्योंकि लगभग अस्सी प्रतिशत चयनित प्रधान, बार्ड मेम्बर, उपप्रधान दोबारा चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित हो चुके हैं. If you want to vote in election than you have to check your name voter list. Select Vikaskhand Name3. Download Parachi5. न सिर्फ अभी के चयनित उमीदवार बल्कि जिन प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था और हार भी गए थे वह भी. राज्य सरकार एक लाख से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों या फिर नगर पंचायतों को नगर पालिका परिषद बनाकर शहरी दर्जा देने जा रही है। इसके साथ ही 20,000 से अधिक आबादी वाले ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत का... यूपी पंचायत चुनाव तैयारियां पूरी जोरों है। मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम लगभग सभी ग्राम पंचायतों में पूरा हो चुका है। अब पुनर्गठन और आंशिक परिसीमन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में लोगों में मन में... इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी में होने वाले क्षेत्र एवं जिला पंचायत चुनाव में ऑनलाइन नामांकन की सुविधा देने और इसके लिए मौजूदा कानून में संशोधन की मांग में दाखिल याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा... यूपी में पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों के बीच अब तारीखों पर मंथन शुरू हो गया है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि चुनाव कब होंगे लेकिन इसको लेकर भी तैयारी हो रही है। बताया जा रहा है  कि इस... भले ही अभी पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ लेकिन इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। अभी वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम चल रहा है। इसके पूरा हाे जाने के बाद चुनाव आयोग तारीख का ऐलान कर सकता है। माना जा... पुनरीक्षण के साथ ही गंवई सियासत का आगाज हो चुका है। संभावित उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी गोट बिछानी शुरू कर दी है। गांवों में पार्टियों का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि आरक्षण को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट... मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम पंचायत संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर ग्राम प्रधानों के कार्यकाल को छह माह तक बढ़ाने की मांग की। सीएम ने आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर... पंचायत चुनाव की तैयारी शासनस्तर पर तेज हो गई है। मतदाता सूची का काम शुरू होने वाला है। चुनाव नजदीक आता देख प्रधान पद के उम्मीदवारों ने सुबह- शाम मतदाताओं से दुआ सलाम करने के साथ ही घर-घर... मेरठ सहित वेस्ट यूपी में हाल के दिनों में हाईवे, एक्सप्रेस-वे में मुआवजा आदि को लेकर करीब दो महीने से आंदोलन चल रहे हैं। इस बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण की घोषणा हो गई। अगले... यूपी में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहली अक्तूबर से वोटर लिस्ट पुनरीक्षण शुरू होगा। इसमें करीब एक लाख कार्मिक जुटेंगे। वेद प्रकाश वर्मा, अपर निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इनमें... और जब सास बनती है,तब बहु अच्छी नहीं मिलती !!